Waqf Bill in Supreme Court: वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) का मुद्दा अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की राह चलने वाला है. इससे पहले लोकसभा में 12 घंटे और राज्यसभा (Lok Sabha) (Rajya Sabha) में भी तकरीबन इतने समय तक तगड़ी बहस...सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) की तरफ से इस बिल को मुसलमानों (Muslims Rights) के हित का बताना...वहीं विपक्ष की तरफ से इसे मुसलमानों का हक छीनने वाला बताना...दोनों तरफ से खूब ठनी...दोनों तरफ से दे दनादन वार पलटवार हुए. लेकिन संसद के नियमों के हिसाब से वोटिंग हुई और वोटिंग में विपक्ष की हार हुई और वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill Passed) दोनों सदनों से पास हो गया. लेकिन संख्या बल में हारी विपक्ष ने अभी भी आस नहीं खोई है. क्योंकि विपक्ष अब सुप्रीम कोर्ट की तरफ मूव करने वाला है. वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष अब सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है
#WaqfBillinSupremeCourt #WaqfBillAmendment #SupremeCourt #CJISanjivKhanna #WaqfAmendmentBillUpdate #WaqfAmendmentBill #IndianMuslims #CJIonWaqfBillAmendment #WaqfAmendmentBillcontroversy #WaqfBillupdates #WaqfBillhighlights #WaqfBillAmendmentnews #LawNews #BreakingNews #LegalNews #Peripheral
~HT.318~PR.87~ED.276~GR.122~